धनबाद(DHANBAD): दिन रविवार का, मकर संक्रांति की शुभ तिथि और पूरा धनबाद शहर गोल्फ ग्राउंड में. सामने थे 121 जोड़ें, जो विवाह बंधन में बंधने वाले थे. इतने भर से ही आप दृश्य का अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना आकर्षक, भव्य और उत्साह का माहौल होगा, था भी बिल्कुल वैसा ही. शहर की सारी सड़कें गोल्फ ग्राउंड की ओर मुड़ रही थी. विशाल गोल्फ ग्राउंड में भारी भीड़ जुटी हुई थी. सिर्फ शादी करने वाले, उनके परिवारजनों में ही उत्साह नहीं था बल्कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के आयोजक और स्वयंसेवक भी उत्साहित थे. कई संगठनों ने कई लोगों ने, जो भी बन सका सहयोग किया. सबसे बड़ी बात यह रही कि लोगों ने यह भरोसा दिया कि आप आगे बढ़े, हर तरह के सहयोग और मदद दी जाएगी.
आयोजकों का भी उत्साह देखते बन रहा था
निश्चित रूप से इससे आयोजकों का भी उत्साह बढ़ा होगा और 51 शादियों से शुरू हुआ यह कार्यक्रम आज 121 जोड़ो के विवाह तक पहुंच गया. सबसे बड़ी बात यह दिखी कि सारे लोग उस सोच, विचार और पावन उद्देश्य के कायल थे, जिसको लेकर यह कार्य किए जा रहे थे. करने का मुख्य उद्देश्य दहेज रहित विवाह अथवा जिनकी बेटियां पैसे के अभाव में अविवाहित रह जाती थी उनको मदद करना, समाज में एक संदेश देना कि बेटी लक्ष्मी होती है, उसके लिए दहेज ना लिया जाए, इस तरह से कई संदेश लेकर यह कार्यक्रम आज समाप्त हुआ. शादी विवाह की रस्में पहले से ही चल रही थी. विवाह के बाद आज वर-वधू को विदा किया गया. एक कन्या को डोली में भी विदाई की गई. दृश्य मनमोहक था, व्यवस्था चाक चौबंद बंद थी. बराती और सरातियों के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. टोटो से बरात उतारा गया था, लोगों ने उम्मीद जताई है कि आज का कार्यक्रम समाज को बड़ा संदेश देगा और आगे जोड़ों की संख्या और बढ़ेगी.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ संतोष, धनबाद