देवघर(DEOGHAR): देवघर पुलिस ने हथियार के बल पर अपराधिक घटना को अंजाम देने के मामले में देवघर के जसीडीह थाना की पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपाराधियों कि पहचान किशोर कुमार और सूरज कुमार चंद्रवंशी के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं सूचना मिली है एक आरोपी मौके से फरार हो गया है. जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर किया गया गिरफ्तार
जसीडीह थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की गंगटी स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों द्वारा हथियार लहराते हुए दहशत फैलाने और लूटपाट करने की योजना है. पुलिस ने सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अपराधी मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा फरार आरोपी की पहचान उत्तम साह के रुप में की गई है. पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ा है.
पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
पूरी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि इन लोगों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी लेकिन पुलिस की तत्परता से इन दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से एक काला रंग का देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और 1 पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा