देवघर (DEOGHAR) : जो दूसरे के लिए गड्ढा खोदता है वह खुद उसमें गिरता है. यह कहावत बुधवार की रात देवघर में चरितार्थ हुई है. दरअसल, बिहार के 4 अपराधी बम मारकर जिसकी हत्या करना चाहते थे वो तो बच गया लेकिन अपराधी के खुद की जान दूसरे बम ने ले ली. यह घटना बीते दिन देर शाम देवघर दुमका मुख्य सड़क स्थित सिंगार डीह का है. जो रिखिया थाना अंतर्गत आता है.
क्या है मामला
पूरी घटनाक्रम के बारे में बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास ही एक शो रूम है जहां स्थानीय वेहरावरण निवासी रमेश यादव उर्फ रामेश्वर काम करते हैं. बुधवार की शाम वह काम काज निपटा कर शो रूम के कुछ दूरी पर स्थित अपना किराना दुकान पर गया था. तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधकर्मी उसके दुकान पहुंचे और रामेश्वर को देखते ही उसपर बम फेंकने की बात कहने लगे. अपराधियों द्वारा बम फेंकने की बात सुनते ही रामेश्वर चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर उसके परिवार वाले और पड़ोसी तुरंत आ गए. घबरा कर अपराधियों ने रामेश्वर पर बम फेंक दिया और वहां से फरार होने की कोशिश करने लगे. बम फटने से रामेश्वर तो बाल बाल बच गया लेकिन बम के छींटे से उसका भाई दिनेश यादव, पुत्र चंदन कुमार और नवालिक भतीजा घायल हो गया. बम की आवाज़ सुनते ही आसपास के लोगों द्वारा हमलावर को खदेड़ कर पकड़ना चाहा. लेकिन मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई. मोटरसाइकिल गिरने के कारण इस पर सवार दो अपराधियों में से एक के जैकेट में रखा बम फट गया. जिससे बाइक के पीछे बैठे अपराधी की मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाकी दो अन्य अपराधकर्मी भागने में सफल रहे. सूचना पर एसपी दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मौके से एक देशी पिस्टल बरामद किया.
घायल अपराधी से मिले एसपी, ली घटना की जानकारी
जानकारी के अनुसार सभी अपराधी बिहार के चांदन थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रिखिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सभी घायलों को सदर अस्पताल ले गई. जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी पिस्टल भी बरामद किया है. जानकारी मिलते ही एसपी सुभाष चंद्र जाट बुधवार रात सदर अस्पताल पहुंच घायल अपराधी से पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन होश में नहीं रहने के कारण कुछ जानकारी हासिल नहीं कर पाएं. एसपी ने पीड़ित घायलों से मिलकर उनका हाल समाचार भी जाना. एसपी ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही पूरा मामला सामने आ जायेगा. इन दिनों देवघर में बमबाजी की घटना में वृद्धि होती दिखाई दे रही है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर