देवघर (DEOGHAR): देवघर के नगर थाना क्षेत्र के जून पोखर काली राखा की रहने वाली 60 वर्षीया अर्चना राय से 2 जून को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोने की चैन छीन लिया गया था. जिसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत नगर थाना में की थी. शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा एक टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू की गई. इस मामला में पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने छिनतई हुई चैन किया बरामद
पूरी जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने छिनतई हुई सोने की चैन को बरामद किया गया है. जिसकी किमत एक लाख रुपए बताई जा रही है. तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन आरोपियों की पहचान शातिर छोटू महरा, सोनू शेख और एक किशोर के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि छोटू महरा पूर्व में भी जेल गया हुआ था.
नशे के कारण करते थे छिनतई
बता दें कि देवघर में युवा पीढ़ी को नशीला पदार्थ के सेवन का लत लगा है कि आजकल इसे पाने के लिए युवा कुछ भी कर गुजर जाते हैं. नशा का सामान खरीदने के लिए इनके पास पैसा नही होता है. जिस के कारण युवा ये सब आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा