रांची (RANCHI): राज्य की नई प्रभारी पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा ने मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात की. यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में हुई. इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था को मजबूत और प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और शांति राज्य की प्राथमिकता है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करना चाहिए. मुलाकात के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक समन्वय से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई.
प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा ने राज्यपाल से की मुलाकात

Published at:11 Nov 2025 12:26 PM (IST)