चाईबासा(CHAIBASA): चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा रामनवमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए संयुक्त रूप से चाईबासा शहर स्थित सदर थाना में महावीर मंडल के प्रतिनिधियों संग बैठक कि तत्पश्चात मुख्यालय शहर अंतर्गत त्योहार के दिन आयोजित होने वाले जुलूस संचालन के मार्गों का निरीक्षण किया गया. उपरोक्त बैठक में विशेष रूप से जुलूस आवागमन को सुलभ बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कि गई.
आम जन मानस से की गई अपील
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जुलूस आयोजन हेतु निर्धारित मार्गों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को भी कोई परेशानी ना हो. साथ ही कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो सके. उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व-त्योहारों का आयोजन सुगमता पूर्वक सुनिश्चित करने में आम जनों का उल्लेखनीय सहयोग प्रशासन को मिलते रहा है तथा इसके लिए जिला प्रशासन भी मुस्तैद है.
चाईबासा पुलिस पूर्ण रूप से सजग
रामनवमी पर्व आयोजन के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि शांतिपूर्ण माहौल में त्योहारों का आयोजन सुनिश्चित हो, इसके लिए जिला प्रशासन एवं चाईबासा पुलिस पूर्ण रूप से सजग है. जिसके तहत जिले में 500 अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है, साथ ही संवेदनशील स्थानों में विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने बताया कि चाईबासा पुलिस के द्वारा पूर्व से अपराधी एवं उपद्रवी प्रवृत्ति के तकरीबन 250 व्यक्तियों को चिन्हित कर दंडात्मक कार्यवाही भी प्रारंभ किया गया है.
उक्त के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र बढ़ाईक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सत्येंद्र महतो, पीएचडी/सड़क/बिजली आदि विभाग के अभियंता, महावीर मंडल के अध्यक्ष/महामंत्री/उपाध्यक्ष, जिला 20 सूत्री कार्यक्रम सदस्य सहित अन्य उपस्थित रहे.
रिपोर्ट. संतोष वर्मा