रांची (RANCHI) : लोकसभा चुनाव में पांच सीटें हारने के बाद भाजपा ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी दोनों ही लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं और इस दौरे के दौरान झारखंड के विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से जुड़ने और अपनी जड़ें मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और झारखंड सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा आज झारखंड दौरे पर हैं और वे दो अलग-अलग जगहों पर अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा और बीजेपी वृहत कार्य समिति के तहत कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
झूठे वादे करके बनाई सरकार
इस कार्यक्रम में झारखंड के कई कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विधानसभा के हर क्षेत्र को कार्यकर्ताओं द्वारा मजबूत किया जाए. संजय सेठ ने मंच से दहाड़ते हुए कहा कि यह सरकार झूठी है, इन्होंने कई झूठे वादे करके अपनी सरकार बनाई, लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि भाजपा कैबिनेट किसानों को 5 हजार रुपये देती थी, लेकिन इस सरकार ने इसे खत्म कर दिया. सरकार आने के साथ ही राज्य में बिजली की समस्या हो गई है, हर क्षेत्र में ट्रांसफर की स्थिति खराब है.
झारखंड को लूट रही गठबंधन की सरकार
राज्य सरकार इस राज्य को लूट रही है. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस और जेएमएम की सरकार आई है, तब से इन लोगों ने रेत को सोना बना दिया है, लेकिन इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वे रांची विधानसभा क्षेत्र से 50 हजार वोटों से जीतेंगे. झारखंड में भाजपा को मजबूत बनाएंगे.
रिपोर्ट : महक मिश्रा