TNP DESK - पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल पर पुल के नीचे सड़क(आर.यू.बी.) के निर्माण के लिए ट्रेनों के परिचालन संबंधित यह व्यवस्था की गई है. कई लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द और मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. दमदम जंक्शन-डानकुनी सेक्शन में बाली घाट एवं बाली हॉल्ट स्टेशनों के बीच रेल ओवर ब्रिज संख्या 15/सीसीआर के पुराने स्टील गर्डर के प्रतिस्थापन के लिए आरसीसी बॉक्स लगा कर रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के हेतु 100 घंटे यानी 23 जनवरी के रात्रि 00:00 बजे से 27 जनवरी के सुबह 04 बजे तक के लिए ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक की योजना बनाई है.इसके कारण ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्थाएँ रेलवे द्वारा इस प्रकार की गई है.
ये मेल/एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी
12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 21.01.2025 से 23.01.2025 और 25.01.2025)
13179 सियालदह-सिउरी मेमू एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 22.01.2025, से 23.01.2025, 25.01.2025 और 26.01.2025)
13180 सिउड़ी-सियालदह मेमू एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 23.01.2025 से 27.01.2025)
15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 22.01.2025).
15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 23.01.2025).
12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 22.01.2025, 24.01.2025 और 26.01.2025)
12383 सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 23.01.2025 से 25.01.2025)
12384 आसनसोल-सियालदह इंटरसिटी एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 23.01.2025 से 25.01.2025)
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन जो दमदम जं.-नैहाटी के रास्ते चलेगी
13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ : दिनांक 23.01.2025 से 26.01.2025)
13152 जम्मू तवी - कोलकाता एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ : दिनांक 21.01.2025 से 24.01.2025)
• 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तारीख : 23.01.2025 और 26.01.2025)
• 12315 कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ : दिनांक 23.01.2025).
• 13167 कोलकाता-आगरा कैंट. साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि : 23.01.2025)
• 13168 आगरा कैंट-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ : दिनांक 25.01.2025)
• 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ : दिनांक 23.01.2025)
• 12325 कोलकाता-नांगल बांध गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 23.01.2025)
· 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 23.01.2025 से 26.01.2025)
• 12987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ होने की तिथि 23.01.2025 से 26.01.2025)
• 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 23.01.2025)
• 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 24.01.2025)
• 12379 सियालदह - अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तारीख 24.01.2025)
• 12318 अमृतसर-कोलकाता अकालतख्त एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 24.01.2025)
• 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तिथि दिनांक 25.01.2025).
• 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तिथि दिनांक 25.01.2025)
12317 कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 26.01.2025)
• 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 26.01.2025).
• 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तिथि दिनांक 26.01.2025).
• 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तिथि दिनांक 22.01.2025 से 25.01.2025)
• 12988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तिथि दिनांक 22.01.2025 से 25.01.2025)
• 12330 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (यात्रा आरंभ की तिथि 21.01.202)
· 22318 जम्मू तवी-सियालदह हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तारीख 22.01.2025)
• 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 23.01.2025 और 24.01.2025)
• 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तारीख दिनांक 23.01.2025)
• 12320 ग्वालियर-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ की तारीख दिनांक 23.01.2025)
• 22324 गाज़ीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक 24.01.2025) op
• 12326 नंगल डैम कोलकाता गुरुमुखी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ दिनांक की तारीख 25.01.2025)
*ये मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें डायवर्जन के दिन हावड़ा मंडल के कमरकुंडु स्टेशन के बजाय सियालदह मंडल के नैहाटी स्टेशन पर रुकेगी
13149 और 13151 अप,: 13150 और 13152। डाउन . इस अवधि के दौरान ट्रेन चलने में देरी हो सकती है. यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है. अगर आप भी इस दिन इस मार्ग से यात्रा करने वाले है तो आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है वरना परेशानी में आ सकते हैं.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा