जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर अवैध बालू खनन को लेकर जिला खनन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं लौहनगरी में धड़ल्ले से हो रहे अवैध बालू खनन को रोकने के लिए जिला खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा एक्शन में दिख रहे है. संजय कुमार शर्मा ने एक टीम का गठन किया है, जो पूरे पूर्वी सिंहभूम जिला में अवैध बालू खनन पर रोक लगायेगी.
जुर्माना की राशि 42 लाख से अधिक सरकार के लिए राजस्व की वसूली की जा चुकी है
वहीं अब तक पूरे पूर्वी सिंहभूम जिला में 4 चेक नाका बनाया गया है, ताकि अवैध बालू खनन पर रोक लगाए जा सके. विभाग ने अब तक 100 से अधिक वाहनों को जप्त किया है, 60 से अधिक वाहनों पर मामला दर्ज किया जा चुका है, और जुर्माना की राशि 42 लाख से अधिक सरकार के लिए राजस्व की वसूली की जा चुकी है.
खनन पदाधिकारी ने माफियाओं को दी चेतावनी
वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला के खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ने बालू माफियाओं को सख्त चेतावनी दी है., और कहा है कि जिला में अवैध बालू का खनन ना करें, अन्यथा पकड़े जाने पर सख्त करवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि जिले में बालू माफियाओं पर चेतावनी का क्या असर पड़ता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा