धनबाद(DHANBAD): झारखंड के साहिबगंज के अवैध खनन मामले में शुक्रवार की रात पुलिस ने बहुचर्चित दाहू यादव के भाई सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया. सुनील यादव जिला परिषद उपाध्यक्ष भी हैं . दाहू यादव के साथ सुनील यादव की भी प्रवर्तन निदेशालय को तलाश थी. इस मामले में पुलिस ने उसके घर को भी कुर्क किया था.
अवैध खनन के मामले में CBI की जांच तेज
इधर, अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने भी अपनी जांच तेज कर दी है. शुक्रवार को भी सीबीआई के अधिकारी अलग-अलग ग्रुप में बट कर जांच की. जांच अधिकारियों ने अवैध खनन का आरोप लगाने वाले विजय हांसदा और अवैध खनन के आरोपी सुबेश मंडल से भी पूछताछ की. जांच टीम ने डीएमओ समेत तीन लोगों से केस से संबंधित जरूरी कागजात लिए. सूत्रों के अनुसार साहिबगंज में अवैध खनन मामले में पिछले साल शिकायत दर्ज कराने वाले विजय हांसदा को पूछताछ के लिए सीबीआई ने कैंप कार्यालय बुलाया .हालांकि इसके लिए जब सीबीआई ने नोटिस दिया तो उन्होंने पहले हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. कहा कि उनके अधिवक्ता जब कहेंगे, तभी हस्ताक्षर करेंगे. इस पर सीबीआई ने उनके अधिवक्ता को कैंप कार्यालय बुलाया. अधिवक्ता के कहने पर विजय हांसदा ने नोटिस प्राप्त किया. इसके बाद पूछताछ हुई.
पुलिस को दाहू यादव की तलाश
शुक्रवार को साहिबगंज में सुनील यादव की गिरफ्तारी और सीबीआई की जांच तेज होने से दिनभर चर्चाएं चलती रही. सूत्रों के अनुसार दा हू यादव के साथ सुनील यादव की भी ईडी को तलाश थी. रांची स्थित ईडी कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों के घर कुर्की की थी. इसके पहले छापेमारी भी की गई थी. इधर दाहू यादव को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने टास्क फोर्स की रणनीति तैयार कर ली है .अब पुलिस हो सकता है कि दाहू यादव का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करें. जो भी हो साहिबगंज में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई लोगों के कंठ सूख रहे हैं. साहिबगंज में चल रही जांच की आंच अभी और कईयों को घेरे में ले सकती है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो