रांची(RANCHI): झारखंड का साहेबगंज जिला काफी सुर्खियों में है. यहां अवैध खनन का खेल पुलिस प्रशासन के मिली भगत से खूब चल रहा है.दिन की जगह रात को पत्थर माइंस से निकाले जा रहे है.अंधेरी रात में जारी खेल की ख़बर ED को मिली.जिसके बाद स्पॉट पर निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है. बता दें कि साहिबगंज में एक हजार करोड़ रुपये का अवैध खनन किया गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत कई लोगों पर ED कार्रवाई कर चुकी है. लेकिन यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
ब्लास्टिंग के कई समान मिले
ED के अधिकारियों ने दो दिन पूर्व साहिबगंज इलाके का निरीक्षण कर पूरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों से जुटाया है. इसके अलावा कई माइंस में जा कर निरीक्षण किया. इस निरीक्षण में ब्लास्टिंग के कई समान मिले हैं. जिसके बाद ईडी का शक यकीन में बदल गया. ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. बावजूद यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ED अब दोबारा से अवैध खनन रोकने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को आदेश दिया है. अब देखना होगा की स्थानीय पुलिस ED के आदेश को कितना अमलीजामा पहनाने में कामयाब होती है.
नहीं रुका अवैध खनन तो ED करेगी बड़ी कार्रवाई
साहिबगंज जिले में अवैध खनन कर पत्थरों को बिहार,बंगाल और दूसरे देश भेजा गया है.इसके बाद ED ने पिछले वर्ष साहिबगंज में बड़ी कार्रवाई किया. कार्रवाई के बाद जब अवैध खनन का आकलन किया गया तो यह एक हजार करोड़ में बताया गया. इस मामले में ED ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल,सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा,प्रेम प्रकाश के अलावा कई रसुखदारों को सलाखों के पीछे भेजा है. लेकिन यह खेल और बढ़ता जा रहा है. अब अगर स्थानीय प्रशासन अवैध खनन नहीं रोक सकेगा तो ईडी एक बार फिर साहिबगंज में बड़ी कार्रवाई कर सकती है.