रांची (RANCHI) : साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन से जुड़े मामले में आज ईडी ने साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने उन्हें 11 बजे ईडी दफ्तर हाजिर होने का आदेश दिया था. लेकिन वह अभी तक ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने ईडी को अपने स्वास्थय में खराबी का हवाला दिया है. जिस कारण वे आज ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे है. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
रामनिवास यादव से सवाल-जवाब करने की तैयारी में थी ईडी
बता दें कि 3 जनवरी को ईडी ने रांची, साहिबगंज, देवघर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी बीच ईडी ने देवघर में पप्पू यादव और साहिबगंज डीसी के ठिकानें पर भी छापेमारी की थी. यह छापेमारी अवैध खनन से जुड़े मामले में की गई थी. फिलहाल ईडी साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से सवाल जवाब करने की तैयारी में थी. लेकिन रामनिवास यादव ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे.
9 जनवरी को पप्पू यादव से हुई थी पूछताछ
बता दें की 9 जनवरी को ईडी ने पूर्व विधायक पप्पू यादव से पूछताछ की थी. उस दिन ed द्वारा पप्पू यादव से लंबी पूछताछ की थी. जिसमें पप्पू यादव से कई सवाल किया. लेकिन पप्पू यादव अपनी पूछताछ में अधिकतर सवालों पर चुप्पी साधे हुए थे. साथी ही ईडी ने पप्पू यादव से पंकज मिश्रा से संबंध के बारे में भी जानकारी ली. जिसमें पप्पू यादव ने केवल इतना ही जवाब दिया था की राजनीति में रहते हुए उनके कई लोगों से जान पहचान है. बस इतना ही कहकर पप्पू यादव चुप हो गए थे.
इनसे भी ईडी करेगी पूछताछ
बता दें कि ईडी ने अवैध खनन मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह समेत मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन भेजा कर कार्यालय बुलाया है. जिसमे विधायक पप्पू यादव और आज डीसी रामनिवास यादव से ed पूछताछ करने की तैयारी में थी. लेकिन वह आज ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे इसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा की ईडी क्या दोबारा समन भेज कर रामनिवास यादव को पूछताछ के लिए बुलाएगी.
रिपोर्ट. समीर हुसैन