टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के साहिबगंज जिले में हुए 1000 करोड़ के खनन घोटाले मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. ईडी ने पंकज मिश्रा के खिलाफ अब एक और केस दायर किया है. ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के खिलाफ नया ईसीआईआर (इंफोर्समेंट कंप्लेन इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट) दर्ज किया है. इस केस में पंकज मिश्रा के साथ साहिबगंज के कारोबारी विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव, पवितर यादव, अमर कुमार यादव, नरेंद्र कुमार यादव समेत अन्य को ईडी ने आरोपी बनाया है.
नई ईसीआईआर का आधार क्या है
बता दें कि पंकज मिश्रा के खिलाफ ईडी ने जो ये नया ईसीआईआर दायर किया है. उसका आधार साहिबगंज के बोरिया थानें (जिरवाबाड़ी ओपी) में दर्ज एक मामले को बनाया गया है. बोरिया थाने में 26 जुलाई को साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार के बयान पर यह मामला दर्ज किया गया था. इसके आधार पर ईडी ने ईसीआईआर दायर किया है.
बता दें कि 25 जुलाई 2022 को ईडी की टीम साहिबगंज में अलग-अलग जगहों पर अवैध खनन का सर्वे कर रही थी. इसी दौरान खनिज लदे वाहन की जांच की गई. इस जांच के दौरान कई चालकों के पास से परिवहन का चालान नहीं मिला. वहाँ चालकों ने अधिकारियों को बताया कि सारे खनिज को विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव से खरीदा गया, जिसे मां अंबे क्रशर की साइट से लोड किया गया था. बताया गया कि ये साइट पवितर यादव की है. पवितर यादव पंकज मिश्रा का करीबी है. मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इस मामले में बात सामने आई थी कि पंकज मिश्रा के कहने पर ये सारे परिवहन चल रहे थे. जिसके बाद ईडी ने पंकज मिश्रा के नाम पर पंचनामा दर्ज किया था.
बरहरवा टोल प्लाजा टेंडर मामले में जेल में है पंकज
बता दें कि अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा अभी जेल में बंद है. पंकज मिश्रा के खिलाफ ईडी ने अब तक तीन ईसीआईआर दर्ज किया है. बरहरवा में टोल प्लाजा के टेंडर मामले में दर्ज केस की जांच करते हुए ईडी ने अवैध खनन का खुलासा किया था. इसी के आरोप में पंकज मिश्रा जेल में बंद है. इस मामले में ईडी ने पंकज मिश्रा के खिलाफ पहला ईसीआईआर दायर किया था. दूसरा ईसीआईआर विजय हांसदा के बयान पर दर्ज कोर्ट कंप्लेन के आधार पर दर्ज किया गया था. वहीं तीसरा ईसीआईआर अब साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार के बयान पर दर्ज तीसरे केस के आधार पर दायर किया गया है.
साहिबगंज के डीसी को ईडी ने भेजा समन
बता दें कि पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के साथ ही राज्य के अधिकारी भी ईडी की रडार पर हैं. साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. उन्हें 23 जनवरी को हाजिर होने को कहा गया है. इसके पहले साहिबगंज के डीएसपी राजेन्द्र दुबे को भी ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया था. मगर, वो हाजिर नहीं हुए थे. वहीं झारखंड सरकार ने राज्य के अधिकारियों से पूछताछ करने की ईडी के अधिकार को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दाखिल की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.