धनबाद(DHANBAD): रांची सीआईडी की टीम ने धनबाद में छापेमारी कर अवैध लॉटरी टिकट बेचने के आरोप में चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद धनबाद पुलिस भी रेस हो गई है. प्रतिबंधित लॉटरी बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गई है. जोड़ा पोखर पुलिस ने जामाडोबा में बुधवार की शाम छापेमारी कर 11 बोरा अवैध लॉटरी टिकट जब्त किया है. लॉटरी टिकट की कीमत लाखों में बताई जाती है. संचालक तो छापे के पहले फरार हो गया लेकिन पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.
लॉटरी टिकट के बिक्री का धंधा धनबाद से लेकर संथाल तक फैला हुआ है
जोड़ापोखर पुलिस ने काफी चालाकी से छापेमारी की. सादे लिबास में पुलिस ठिकाने पर पहुंची. नागालैंड और बंगाल के पुराने और नए लॉटरी टिकट को वहां जमा कर रखा गया था. यह टिकट 11 बोरों में भरकर रखा गया था. इसके पहले रांची सीआईडी की टीम ने जिन चार लोगों को पकड़ा था, उन्हें जेल भेज दिया गया है. सीआईडी ने उनके खिलाफ धनबाद थाने में प्राथमिकी कराई थी. लॉटरी टिकट के बिक्री का धंधा धनबाद से लेकर संथाल तक फैला हुआ है. संथाल का धनबाद से इस धंधे में सीधा कनेक्शन बताया जाता है.
कोलियरी इलाकों में प्रतिबंधित टिकट के नाम पर लोगों से ठगी
संथाल परगना की पाकुड़ पुलिस ने अभी हाल ही में छापेमारी कर 30 लाख रुपए से अधिक की प्रतिबंधित लॉटरी टिकट जब्त की थी. संचालक तो वहां भी फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा था. धनबाद कोयलांचल के खासकर कोलियरी इलाकों में प्रतिबंधित टिकट के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है .इसमें कई गैंग सक्रिय हैं. टिकट के धंधेबाज रातों-रात करोड़पति बनाने का झांसा देकर लोगों को ठगते हैं .
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो