देवघर(DEOGHAR):शादी विवाह का समय चल रहा है.यही वजह है कि बाबानगरी देवघर में बड़ी संख्या में बाहर से लोग शादी समारोह में शरीक होने आ रहे हैं.बाराती हो या स्थानीय लोगों द्वारा मनोरंजन के लिए शराब का सेवन भी किया जाता है.देवघर में सरकारी शराब दुकान सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक ही संचालित होता है.ऐसे में रात्रि 10 बजे के बाद शराब की आवश्यकता की पूर्ती किराना दुकान या जेनरल स्टोर में मिलता है.
पुलिस भारी मात्रा में शराब को किया जब्त
खासकर देवीपुर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर शराब की बिक्री होती है.देवीपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनियारपुर और कोल्हड़िया मोड़ पर छापेमारी अभियान चलाया.मनियारपुर में संचालित विनोद यादव के किराना दुकान और कोल्हड़िया मोड़ पर सरकारी शराब दुकान के ठीक बगल में स्थित सुनील मंडल का जेनरल स्टोर में छापेमारी कर भारी संख्या में विदेशी शराब को जप्त किया है.पुलिस ने दोनो दुकान संचालक को अवैध शराब की बिक्री करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है.
ये समान किया गया जप्त
देवीपुर थाना पुलिस ने दोनो जगहों पर छापेमारी कर विदेशी शराब को जप्त किया है जो इस प्रकार है।8 PM PREMIUM BLACK कंपनी का ELITE WHISKY 180ML का 5 पीस,8 PM PREMIUM BLACK कंपनी का ELITE WHISKY 375ML का 6 पीस,GOD FATHER कंपनी का BEER का 55 पीस,ROYAL CHALLENGE कंपनी का FINEST PRIMIUM WHISKY 180ML का 6 पीस,STERLING RESERVE B7 कंपनी का ORIGINAL BLENDED WHISKY 180ML का 8 पीस,STERLING RESERVE B7 कंपनी का ORIGINAL BLENDED WHISKY 375ML का 19 पीस,IMPERIAL BLUE कंपनी का BLENDED GRAIN WHISKY 375ML का 27 पीस,ROYAL STAG कंपनी का PREMIER WHISKY 180ML का 10 पीस.देवघर पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर भी अवैध शराब खरीद बिक्री पर लगातार नकेल कस रही है जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा