हजारीबाग(HAZARIBAGH): जिले के चौपारण थाना अंतर्गत एक जंगल में विदेशी शराब बनाने की एक अवैध भट्टी चल रही थी जिसे पुलिस ने उद्भेदित किया है. पुलिस के अलावे उत्पाद विभाग के अधिकारी भी इस पूरी कार्रवाई में शामिल थे. पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि सांझा मोड़ से अंदर नेवरी जंगल में पहाड़ी की तलहटी में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चल रही है. प्रोबेशनर आईपीएस के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया उसके बाद यह सारा मामला खुलकर सामने आया है.
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि हजारीबाग पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापामारी कर 15000 लीटर विदेशी शराब की बोतलें बरामद की. 5000 लीटर रंगीन शराब के अतिरिक्त एक लाख पीस ढक्कन, 40000 पीस स्टीकर, 50000 पीस खाली बोतल, सीसीटीवी कैमरा, वॉकी टॉकी, पंचिंग मशीन, समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथ के अनुसार बड़े ही सुनियोजित तरीके से चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जंगल में यह अवैध शराब भट्टी चल रही थी. यहां बनी शराब को दूसरे जिलों खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति किया जाता था. मोटे तौर पर बरामद की गई शराब का बाजार मूल्य एक करोड रुपए है. बड़ी मात्रा में स्पिरिट और अर्ध निर्मित शराब को इस स्थान पर नष्ट कर दिया गया. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम फैक्ट्री के उपकरण और बरामद की गई शराब की पेटियों को हजारीबाग शहर ले आई है.