जामताड़ा :- साइबर क्राइम के लिए मशहूर जामताड़ा जिले में अवैध कोयला और बालू का धंधा भी खूब जोर-शोर से चल रहा है. ये आरोप भाजपा नेत्री बबीता झा ने लगाया है. समाजिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली बीजेपी नेत्री ने इस पर चिंता जतायी और कहा कि ऐसा नहीं है कि पदाधिकारियों को मालूम नहीं है. ये चिजे उनकी मिलीभगत से ही चल रही है. जिसमे उनका भी कही न कही किरदार है.
बबीता झा ने आरोप लगया कि अभी नाल कुंडहित और फतेहपुर में अवैध बालू और कोयले का काला खेल बहुत जोर-शोर से चल रहा है. इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं हैं. इसके साथ ही उनका कहना था कि नारायणपुर में अवैध सफेद पत्थर की भी गैरकानूनी तरीके से चोरी की जा रही है. ऐसा नहीं है कि इसमे पदाधिकारियों को मालूम नहीं है, लेकिन, उनकी नजरे इन पर इनायत नहीं होती है.
बबीता झा ने साफ-साफ ये भी कहा कि अगर जामताड़ा में कोयला,बालू और सफेद पत्थर का गैरकानूनी खेल नहीं रोका गया तो भाजपा महिला मोर्चा चुप नहीं रहेगी. इसे लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
आपको बता दे भाजपा नेत्री और बीजपी महिला मोर्चा की सदस्य बबीता झा समय-समय पर समाजिक कामो के साथ-साथ ऐसे मसले को जिला प्रशासन और राज्य सरकार को अगाह कराते रहती हैं.