बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के रहावन ओपी थाना क्षेत्र के पचमो स्थित अलकुशिया जंगल मे शनिवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर एक अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है. साथ ही झाड़ियों में छिपाकर रखा गया लगभग दस टन अवैध कोयले को भी जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर के मालिक रघुनाथ महतो को भी मौके से गिरफ्तार किया है.
लगभग दस टन अवैध कोयला ज़ब्त
छापेमारी अभियान का नेतृत्व गोमिया के सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने किया है. मौके पर उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रहावन ओपी थाना क्षेत्र के पचमो स्थित अलकुशिया जंगल के समीप अवैध कोयला लदा हुआ ट्रैक्टर आ रहा है. अभियान में शामिल पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर के अलावा झाड़ियों में छिपाकर रखा हुआ लगभग दस टन अवैध कोयला को भी जब्त कर थाना ले आई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में उनके साथ रहावन ओपी प्रभारी जयप्रकाश एक्का,गोमिया थाना के सअनि बिरसा बारा, पेटरबार एवं जरीडीह थाना के पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.
अवैध धंधेबाजों में खौप का माहौल
वहीं पुलिस के इस कार्यवाही से अवैध धंधेबाजों में खौप का माहौल बना हुआ है. वहीं आपको बता दें कि गोमिया प्रखंड क्षेत्र के धवैया,पचमो,चतरोचट्टी,महुआ टांड,झिरकी सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध कोयले के कारोबारी काफी फल-फूल रहे हैं. हालांकि पुलिस भी बीच बीच मे छापेमारी अभियान चलाकर इन अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने का कार्य करते आ रही है. इसके बावजूद भी अवैध कारोबारी अपने धंधे से बाज नही आ रहे हैं.
बोकारो, गोमिया से संजय कुमार की रिपोर्ट