देवघर(DEOGHAR): देवघर बिहार के बांका और जमुई जिला से सटा हुआ है. यही कारण है कि बिहार और स्थानीय खनन माफियाओं के सांठगांठ से यहाँ अवैध गिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. प्रशासन के लाख कोशिशों के बाबजूद अवैध तरीके से गिट्टी लोड वाहन का आवागमन जारी है. सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाई तो की जाती है लेकिन पूर्णतः इसपर अंकुश नहीं लगने के कारण माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को वाहन जांच अभियान के दौरान अवैध गिट्टी लदे एक ट्रक को जब्त किया गया.
बिना चालान का आवागमन जारी
संताल परगना में पहाड़ ही पहाड़ है. इसके समीप का पत्थर काफी अच्छा होता है. यही कारण है कि इस क्षेत्र के गिट्टी का व्यापक पैमाने पर दोहन कर बेचा जाता है. अवैध खनन को लेकर झारखंड में ed ने कार्यवाई भी की है बाबजूद इसके माफियाओं के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध तरीके से गिट्टी का व्यापक पैमाने पर तस्करी की सूचना आज अहले सुबह मिलते ही मधुपुर अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा हरकत में आये. इनके द्वारा शहर के शेठविला सपहा रोड में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान बिहार नंबर एक ट्रक में गिट्टी लोड मिला. कागजात मांगने पर किसी तरह का कुछ नहीं मिला. अंचलाधिकारी ने ट्रक को कब्जे में लेकर स्थानीय मधुपुर थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक देवघर के रास्ते गिरिडीह की तरफ जा रही थी.
अहले सुबह इस तरह की कार्यवाई से अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है. लगातार इसी तरह की कार्यवाई होने से माफियाओं पर नकेल कसने के अलावा सरकारी राजस्व की हानि होने से बचाया जा सकता है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा