धनबाद(DHANBAD): धनबाद के आईआईटी आईएसएम में छात्र की खुदकुशी करने का यह पहला मामला नहीं है. पिछले 10 सालों में प्रवीण को मिलाकर कुल 3 छात्रों ने आत्महत्या की है. आपको बता दें कि आईआईटी आईएसएम इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन विभाग के छात्र प्रवीण ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी. सितंबर 2012 में संस्थान के पैट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग के सेकंड ईयर के छात्र जेटी कुणाल ने अंबर हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली थी. वह मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला था. वह सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इसके बाद सितंबर 2018 में एक पीएचडी स्कॉलर भी हॉस्टल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा था और उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.
जानिये आखिर क्यों प्रवीण ने दोस्तो के साथ फ़िल्म जाने से किया था इनकार
मंगलवार की घटना में प्रवीण का रूम पार्टनर दोस्तो के साथ फिल्म देखने गया था. प्रवीण को भी दोस्तों ने चलने को कहा, लेकिन वह नहीं गया, दोस्त जब लौटे तो प्रवीण को लटका हुआ पाया. प्रवीण वर्ष 2018 में बीटेक में नामांकन लिया था. अप्रैल 22 तक पास आउट होना था. एक पेपर में बैक लग गया.समर सेमेस्टर में उसने कैंपस में आकर इसकी पढ़ाई भी की. फिर उसे बैक लग गया. वर्तमान में वह उसी पेपर की पढ़ाई के लिए कैंपस में था. इस बीच मंगलवार को उसने कमरे में लटक कर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई है,परिजन धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद