धनबाद(DHANBAD) | आईआईटी आईएसएम, धनबाद के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे. 10 दिसंबर को संध्या 5 बजे वह धनबाद पहुंचेंगे. उपराष्ट्रपति डेढ़ घंटे तक दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, इंस्टिट्यूट गोल्ड मेडल अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को देंगे. उपराष्ट्रपति कार्यालय से सहमति मिलने के बाद संस्थान में तैयारी शुरू कर दी गई है. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 2023 बैच के लगभग 14 00 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है.
संस्थान के पैनमैन हाल में दीक्षांत समारोह होगा
संस्थान के पैनमैन हाल में दीक्षांत समारोह होगा. 10 दिसंबर को आयोजित दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल को भी आमंत्रित किया जा रहा है. जानकार सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति 10 दिसंबर को सुबह जमशेदपुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कारण शाम में धनबाद पहुंचेंगे. फिर दुर्गापुर होते हुए दिल्ली लौट जाएंगे. आईआईटी आईएसएम का स्थापना दिवस 9 दिसंबर को मनाया जा रहा है. मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल पहुंच रहे है. यह समारोह 9 दिसंबर की शाम 4 बजे शुरू होगा, दोपहर के बाद राज्यपाल धनबाद पहुंचेंगे. कार्यक्रम 6:30 बजे तक चलेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद पीएन सिंह मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो