रांची(RANCHI): लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने झारखंड की 14 सीट में से 11 पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है.लेकिन इस लिस्ट से क्षत्रिय समाज के उम्मीदवार का नाम नहीं है.इससे क्षत्रिय समाज आहत है और भाजपा से आग्रह कर रही है कि क्षत्रिय समाज को नजरअंदाज ना करे.इससे संबंधित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने हरमू में प्रेस कांफ्रेंस किया.इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया.
दो सीट पर क्षत्रिय समाज के कैंडिडेट्स की मांग
अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय के प्रतिनिधित्व जीरो किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि धनबाद और चतरा दोनों सीट पर क्षत्रिय समाज के कैंडिडेट के नाम की घोषणा नहीं की गई है.जबकि दोनों सीट पर पहले से क्षत्रिय समाज के सांसद थे.
वहीं क्षत्रिय समाज के सतेंद्र सिंह ने कहा कि उम्मीदवार ऐसा घोषणा करें जो जीत का सेहरा पहन सके.क्षत्रिय समाज में कई ऐसे दावेदार है जो सीट को आराम से भाजपा के झोली में डाल देंगे.चतरा से कमलेश सिंह को टिकट दे उनका आकलन समाज के लोगों ने ज़मीनी स्तर पर सर्वे कर किया है.कमलेश सिंह दो बार विधायक रहे मंत्री रहे साथ ही स्थानीय भी है.ऐसे में कमलेश सिंह दावेदारी में सबसे आगे है.