देवघर(DEOGHAR): देवघर बाबा मंदिर के समीप स्थित पवित्र शिवगंगा जहां आस्था की डुबकी लगाई जाती है. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले अधिकांश श्रद्धालु इस पवित्र शिव गंगा में पहले स्नान करते हैं फिर बाबा का पूजा अर्चना. इसी शिवगंगा में इनदिनों तैराकी सिखाई जा रही है. बड़ी संख्या में स्थानीय बच्चे निःशुल्क तैराकी का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
देसी जुगाड़ के सहारे सीख रहे हैं बच्चे
गर्मी की छुट्टी चल रही है. एक निर्धारित शुल्क लेकर कई संस्थाओं द्वारा समर कैंप लगाकर बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से परिपक्व बनाते हैं. वहीं देवघर के शिवगंगा में निःशुल्क तैराकी सिखाई जा रही है. तैराकी न सिर्फ आपको आपदा के समय बचायेगी बल्कि आपके शरीर को भी स्वस्थ रखता है. पूरे एक महीने तक शिवगंगा में स्थानीय पुरोहित समाज द्वारा कुशल प्रशिक्षक की देख भाल में तैराकी का प्रशिक्षण दिला रहे हैं. शिवगंगा गहरा है ऐसे में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को देसी जुगाड़ के माध्यम से सुरक्षित तैराकी सिखाई जा रही है. सबसे पहले पानी में डूबने की डर को बच्चों के अंदर से समाप्त करवाया जाता है. फिर प्लास्टिक का डब्बा गमछा या तौलिया से बांध कर पानी के अंदर हाथ पैर चलाना सिखाया जाता है. कुशल तैराक बनने के लिए यहां सिर्फ सात दिन ही लगते हैं.
गर्मी की छुट्टी में अशीकांषतः पुरोहित समाज के बच्चे ही यहाँ तैराकी सीख रहे हैं. अपने पुरोहित गिरी को किनारे कर पुरोहित समाज के बच्चे आपदा के स्वयं और दूसरों की रक्षा का गुण सीख रहे हैं. अगर आपको भी निःशुल्क तैराकी सीखना है तो जाइये बाबा नगरी 7 दिनों में कुशल तैराक बन जाएंगे.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा