देवघर(DEOGHAR): बसंत पंचमी 14 फरवरी को है.देवघर में सावन माह के अलावा बसंत पंचमी को सबसे बड़ा मेला लगता है. इसमें मिथलांचल वासी ही नही देश विदेश से लोग शामिल होते हैं. अभी से ही बाबानगरी देवघर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है.ऐसे में यातायात की सुचारू व्यवस्था रहे इसके लिए प्रशासन ने नया रूट चार्ट बनाया है. उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी दीपांकर चौधरी ने जानकारी दी. बसंत पंचमी को लेकर भारी वाहनों के अवागमन को लेकर दिनांक-13.02 से 15.02 तक समय 08ः00 बजे पूर्वाहन से 12ः00 बजे अपराहन तक नीचे अंकित निम्न स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेष निषेध और नो-इन्ट्री जोन बनाया गया है.इसके अलावा रूट को डायवर्ट भी किया गया है.जो निम्न प्रकार है:-
- दुमका की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी हिण्डोलावरण से बॉये मुड़कर तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुण्डा मोड़ एवं कोरियासा चौक होते हुए गिरीडीह की ओर जायेगी.
- गिरीडीह की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी कोरियासा चौक से दायें मुड़कर, पुराना कुण्डा मोड, उजाला चौक, चरकी पहाड़ी तपोवन एवं हिण्डोलावरण होते हुये दुमका की ओर जायेगी.
- रोहिणी/देवीपुर की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी रोहिणी शहीद द्वारा मोड़ से जसीडीह की ओर जायेगी.
- टाभाघाट मोड़ (जसीडीह) चकाई, जमुई की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी भागलपुर, दुमका, गोड्डा जाने वाली वाहन टाभाघाट मोड़ से बॉये, देवपुरा मोड़ से दाये कोठिया मोड़ से बाये रिखिया हाट मोड़ से दायें दुमका मोहनपुर की ओर जायेंगे.
- चौपामोड़ भागलपुर/गोड्डा की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी चौपामोड़ से बाए हिण्डोलावरण से दांये मुड़कर तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुण्डा मोड़ एवं कोरियासा चौक होते हुए रोहिणी की ओर जाऐगी.
- सारवॉ/सारठ की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी सारठ/सारवॉ से आने वाली सभी भारी वाहन पुराना कुण्डा थाना मोड़ से दॉये, उजाला चौक होते हुए तपोवन, हिण्डोलावरण में मुड़ जायेंगे.
- सुलतानगंज की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी कोठिया मोड़ से बॉये रिखिया आश्रम होते हुए मोहनपुर बाजार की ओर जायेगी.
- चौपामोड़ एवं हिण्डोलावरण एवं तपोवन की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एवं अन्य मालवाहक गाड़ी तपोवन की ओर से आनी वाली वाहन सीधे कुण्डा मोड़ की ओर जाऐगी.
मंदिर क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में यहाँ बना है नो इंट्री जोन बाबा मंदिर क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में दिनांक-13.02 से 15.02 तक समय 08ः00 बजे पूर्वाहन से 12ः00 बजे अपराहन तक यातायात और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए निम्न स्थलों पर भारी वाहनों के लिए नो-इंट्री जोन बनाया गया है.
1. पटेल चौक
2. जलसार मोड़
3. भारती होटल
4. जोरा तालाब
5. हदहदिया पुल
6. शिवराम झा चौक
7. हिन्दी विद्यापिठ
8. दर्शनिया मोड़
9. भुरभुरा मोड़
10. सीता होटल
11. विलासी (04 नम्बर फाड़ी)
12. लक्ष्मीपुर चौक
13. मंदिर मोड़
14. शहीद आश्रम रोड
15. डोमासि गली (ड्रोलिया रोड)
16. मीना बाजार
17. टेकर स्टेंड
18. बजरंगबली चौक (धोबिया गली)
19. टावर चौक
20. झौसागड़ी काली मंदिर
21. दुखी शाह लेन
सड़क मार्ग से आने वाले लोग इस रूट और नो इंट्री जोन को देखकर ही वाहन चलाये या अपनी वाहन को पार्किंग में रखे.