टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-कुत्ते और बिल्ली सबसे ज्यादा लोग घरों में पालते हैं. बिल्ली तो उतनी खतरनाक दूसरों के लिए नहीं होती, क्योंकि, ये घर में ही रहती है. कुत्ते बिल्ली की तुलना में ज्यादा खतरनाक होते हैं. अगर पिटबुल, एनसिसयन और डावर मेन जैसे खतरनाक विदेशी नस्ल के कुत्ते हों, तो फिर ये काटने से गुरेज नहीं करते लिहाजा, इन कुत्तों से लोग डरते और सावधान रहते हैं.
जल्द जारी होगी नोटिस
दरअसल, रांची नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए अब कुत्तों का निबंधन या रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा. इसे लेकर जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा. इसके पीछे निगम की मंशा ये है कि , उसे इस बात की जानकारी होगी शहर में किन-किन लोगों ने पालतू कुत्ता पाल रखा है ताकि इन कुत्तों के द्वारा किसी को काटने या किसी प्रकार की क्षति पहुंचाए जाने पर कार्रवाई की जा सके. हालांकि, इससे पहले रांची नगर निगम की तरफ से लोगों को पालतू कुत्तों का निबंधन कराने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन इसे लेकर शहरवासियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.
नियमावली नहीं हो सकी थी पारित
आपको बता दे पूर्व नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने पालतू कुत्तों के निबंधन और वैक्सीनेशन समेत किसी को काटने या किसी प्रकार की क्षति पहुंचाए जाने से संबंधित नियमावली तैयार की थी. लेकिन, नगर निगम परिषद में उसे पारित नहीं किया गया था. इस कारण संबंधित नियमावली लागू नहीं की जा सकी.
नोएडा में महिला डॉक्टर को कुत्ते ने काटा
नोएडा स्थित गार्डेनिया गैलेरिया सेक्टर-46 में पिछले हफ्ते एक पालतू कुत्ते ने 29 साल की महिला डॉक्टर पर हमला कर दिया था. जिसके चलते गंभीर रुप से जख्मी हो गयी थी. इसके बाद महिला डॉक्टर ने चार दिन बाद उन्होंने थाने में पालतू कुत्ते के मालिक के खिलाफ धारा-289, 338, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. महिला चिकित्सक ने संबंधित व्यक्ति से माफी मांगने और इलाज पर किए गए खर्च की भरपाई करने की मांग की है.