कोडरमा (KODARMA) : झारखंड के कोडरमा जिले में गोलगप्पा खाने से करीब 70 लोगों की तबीयत खराब हो गई है. जिन्हें कोडरमा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल है. फिलहाल चिकित्सकों के द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है.
गोलगप्पा खाने के बाद सभी की बिगड़ी तबीयत
मामला कोडरमा जिले के लोकाई स्थित गोसाई टोला औऱ वलरोटांड का है. जहां करीब 70 लोगों एक साथ फूड प्वाइजनिंग करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार गांव में गोलगप्पा बेचने वाला आय़ा था. जहां गांव के कई लोगों ने गोलगप्पा खाया था. लेकिन खाने के कुछ देर के बाद ही गोलगप्पा खाने वाले की तबीयत बिगड़ने लगी. कई महिलाएं उल्टिया करने लगी तो कई बच्चे भी उल्टिया करने लगे. जिसके बाद आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल ले जया गया.
लेकिन ड्यूटी पर डॉक्टर के नहीं होने से परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद डॉक्टर अस्पताल पहुंचकर पहले आक्रोशित परिजनों का शांत कराया. जिसके बाद फूड पोइजनिंग का शिकार हुए सभी बच्चे, बुजुर्ग औऱ महिलाओं का इलाज शुरू कर दिया है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही डीसी मेघा भारद्वाज औऱ एसडीओ संदीप मीन बीमार लोगों से मिलने के लिए असप्ताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों का हालचाल जाना.