रांची(RANCHI) : न्यू ईयर का जश्न चारों ओर देखा जा रहा है. सभी 2025 के आने की ख़ुशी में 31 दिसंबर की रात को क्लब, न्यू ईयर जश्न के लिए आयोजित इवेंट जैसे कई जगहों पर लोगों की भीड़ देखी जाती है, ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेट करने को तैयार हैं तो, ज़रा सावधान होकर वरना आपको कहीं जेल न जाना पड़ जाए. दरअसल राज्य पुलिस न्यू ईयर को लेकर एक्शन मोड़ में आ चुकी है. बता दें कि नए साल के जश्न में आम व्यक्तियों को कोई खलल न पड़े और सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का हुडदंग ना किया जाए इसे लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं.
ड्रंक एंड ड्राइव के साथ पकड़े गए व्यक्ति की खैर नही
दरअसल सिटी एसपी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि नए साल के जश्न मे यदि ड्रंक एंड ड्राइव के साथ सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर स्टंट करते हुए पाए जाते हैं, तो रांची पुलिस आपको छोड़ने वाली नही है. वैसे लोगों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बजाने पर रोक
इधर, हाई कोर्ट के ओर से भी आदेश जारी कर दिया गया है कि रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर बजाना निषेध है, इसका पालन किया जाए. बार और रेस्टोरेंट में भी हाई कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए. यदि नॉर्म्स का पालन नहीं किया जाएगा तो उनके संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं एंटी क्राइम चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग भी शुरु कर दी गई है, सभी चौक चौराहों और मार्गों पर पुलिस की तेनाती देखी जा रही है.
नाबालिक के अभिभावकों से की जा रही अपील
सिटी एसपी ने नाबालिक के अभिभावकों से भी अपील किया है कि अपने बच्चों पर रात में बिना किसी विशेष कारण के घर से निकलने पर नकेल रखें.