TNP DESK: होली का पर्व खत्म हो गया है. अब सभी कामगार वापस अपने काम पर लौटने में लग गए है. झारखंड बिहार से सबसे ज्यादा लोग दिल्ली में रहकर अपना काम करते है. ऐसे में अब दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है.जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे हाजीपुर मण्डल ने कई स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ा दिया है.जिससे यात्रा सुगम तरीके से हो सके. आराम से यात्री अपने गंतव्य की ओर जा सके. विभिन्न स्टेशन से नई दिल्ली/आनंद विहार के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के फेरे में वृद्धि की गयी है.
ट्रेन नंबर और डिटेल्स
- गाड़ी सं. 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब दिनांक 02.04.24 को भी राजगीर से 20.00 बजे खुलकर 22.10 पटना रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब दिनांक 04.04.24 तथा 07.04.24 को भी पटना जं. से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब दिनांक 06.04.24 को भी पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब दिनांक 01.04.24 से 10.04.24 तक (कुल 05 फेरे) प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 03227 आरा-आनंद विहार स्पेशल अब दिनांक 03.04.24 एवं 10.04.24 को भी आरा से 15.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब अब दिनांक 03.04.24 से 10.04.24 तक (कुल 04 फेरे) प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट अब दिनांक 07.04.24 को भी दानापुर से 07.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .
- गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल अब दिनांक 07.04.24 को भी रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी .
- गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-सहरिंद जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल अब 04.04.2024 को भी सरहसा से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.15 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी .