टीएनपी डेस्क (TNP DESK): धरती का ‘वैकुंठ’ कहे जाने वाले जगन्नाथ पूरी में रविवार 7 जुलाई से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आरंभ होने जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में रथ यात्रा बड़े ही धूम-धाम से निकलने वाली है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष के द्वितीया को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे. वहीं, देश-विदेश से श्रद्धालु इस पवित्र रथ यात्रा में शामिल होने के लिए ओडिशा के जगन्नाथ पुरी पहुंचते है. ऐसे में जमशेदपुर से भी कोई यात्री पूरी जाने की तैयारी कर रहा है. तो यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाला है. क्योंकि अब जमशेदपुर से पूरी के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरूआत हो चुकी है.
वन पर्यावरण मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस ट्रेन का आज उद्घाटन हो गया है, ओडिशा के वन पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रहलाद पूर्ति भी मौजूद थे. बता दें कि यह ट्रेन बादामपहाड़ से खुलेगी और पूरी तक जाएगी. पुरी-बादामपहाड़ स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी. यह ट्रेन 10 कोच की होगी.
रात 8:40 बजे टाटा नगर से खुलेगी ट्रेन
यह ट्रेन बादामपहाड़ से सुबह 6 बजे खुलेगी, जिसके बाद टाटानगर में ट्रेन रात 8:20 बजे पहुंचेगी. वहीं 20 मिनट रूकने के बाद यह ट्रेन घाटशिला, चाकुलिया होते हुए रात 9:15 बजे पूरी पहुंचेगी. दूसरी ओर से ट्रेन संख्या 08380 पुरी – बादामपहाड़ एक्सप्रेस रात 2:30 बजे पुरी से खुलेगी जो टाटानगर दोपहर 2:10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे बादामपहाड़ के लिए रवाना होगी. बादामपहाड़ में यह – ट्रेन रात 6:15 बजे पहुंचेगी.
20 स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
यह ट्रेन 20 स्टेशनों पर रुकते हुए पूरी तक जाएगी, जिसमें छनुआ, कुलडीहा, रायरंगपुर, ओंदाग्राम, बहलदा रोड, सिधिरसाई, हलुदपुकुर, टाटानगर, घाटशिला, चाकुलिया, गिधनी, झाड़ग्राम, हिजली, बेलदा, दांतन, जलेश्वर, बस्ता, रूपसा, बालेश्वर और सोरो शामिल है.