रांची(RANCHI): पेट्रोलियम डिलर्स संघ ने झारखंड के वित्त मंत्री से मुलाकात कर पेट्रोल और डीजल में ली जाने वाली टैक्स को कम करने की गुहार लगाई है. संघ के लोगों ने मंत्री को बताया कि झारखंड में फिलहाल डीजल और पेट्रोल में राज्य सरकार करीब 22 प्रतिशत टैक्स वसूल करती है.अगर इस टैक्स में थोड़ी भी छूट दी जाएगी तो जनता को बड़ी राहत मिल सकती है. साथ ही सरकार को भी ज्यादा मुनाफा हो सकेगा.सुझाव के बाद मंत्री ने इस बिन्दु पर विचार करने की बात कही है. वित्त रामेश्वर उरांव के अलावा,कृषि मंत्री दीपिका पांडे,ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी से भी मुलाकात कर कई बिंदुओं पर चर्चा की है. साथ ही सभी को पेट्रोलियम डीलर्स संघ की ओर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया है.
इस दौरान पेट्रोलियम डीलर्स संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि राज्य में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स 22 प्रतिशत है. अगर इसे कम कर दिया जाए तो राज्य में तेल की बिक्री बढ़ेगी. इससे राज्य सरकार को 500 करोड़ से अधिक का मुनाफा होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों में तेल की कीमत कम है जिससे कई वाहन और बड़े उद्योग संचालन करने वाले लोग अब बाहर से तेल मंगवाना शुरू कर दिया है. इससे राज्य को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और विभागीय मंत्री ने पहले भी इस बिन्दु पर विचार किया था. लेकिन बीच में उथल पुथल देखने को मिला. अब कम समय में ही इस जटिल मुद्दे पर काम करने का आश्वाशन दिया है.
फिलहाल अब देखना होगा की संघ की मांग पर राज्य सरकार कितना आगे बढ़ती है. बचे हुए कार्यकाल में इस टैक्स को कम किया जाता है या फिर इसे टाल मटोल किया जाएगा.