रांची (RANCHI): राजधानी रांची के टाटीसिलवे इलाके में 13 जून को एक मेडिकल स्टोर पर फायरिंग का मामला सामने आय़ा था. जिसमें अपराधी मेडिकल स्टोर संचालक से रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए जानलेवा हमला किया था. लेकिन इस फायरिंग में मेडिकल स्टोर संचालक बाल-बाल बच गए थे. इस मामले को लेकर टाटीसिलवे थाने में मेडिकल संचालक द्वारा एक एफआईआरदर्ज किया गया था. जिसके बाद रांची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए रांची एसपी किशोर कौशल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपी राजू कुमार गुप्ता, लव निहाल सिंह, अभिषेक रंजन को दबोच लिया गया. गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इसके अलावे रांची पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक गोली, मोबाइल और बाइक बरामद किया है.