देवघर(DEOGHAR): अपनी कई सूत्री मांगों के समर्थन में यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) द्वारा आयोजित आंदोलनात्मक कार्यक्रम चलाया जा रहा है.इसी कड़ी में आज देवघर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के साधना भवन के समक्ष विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध तथा अपनी न्यायसंगत मांगों की प्राप्ति हेतु एक एकीकृत प्रदर्शन किया.आंदोलित कर्मियों की मांग है कि बैंकों में कर्मचारियों एवं अधिकारियों की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति की जाय ताकी कार्य सुगम हो सके.इसके अलावा पाँच दिवसीय बैंक कार्य दिवस की घोषणा हो ताकी कर्मी स्वस्थ रहे.कर्मचारी एवं अधिकारी प्रतिनिधियों का निदेशक मंडल में नियुक्ति हो ताकी न्यायसंगत निर्णय जी.पुरानी लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण कर बैंककर्मियों को मुस्कान आसके.
आईडीबीआई बैंक के निजीकरण पर रोक
ग्रेच्युटी नियमों में संशोधन एवं केंद्रीय कर्मियों के समान ग्रेच्युटी भुगतान हो ताकी कर्मचारी-विरोधी नीतियों का अन्त हो सके.अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति बंद कर स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति सुनिश्चित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाये.UFBU की देवघर इकाई के संयोजक मुन्ना कुमार झा के अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव धीरज कुमार, अधिकारी संघ (SBIOA) के आंचलिक सचिव विभु प्रकाश, अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,सुरेंद्र कुमार (IOB), मुकेश कुमार सिंह (BOI), रोहित कुमार सिंह (BOI), ब्रजेश कुमार (CANARA BANK) एवं अनेकों कर्मचारी जैसे कि अमर, रविकांत, प्रवीण, अवधेश झा, केशव, सनी, अंशुमन, राजेश, ब्रजेश, आयुषी, कंचन, अमित कुमार, सुमित कुमार, रंजन, अविनाश कुमार (PNB), रोहित झा (PNB), अनूप पांडे, चंद्रशेखर, अरविंद बाजपेई, कनिष्क आनंद, कुमार शांतनु, काजल कुमार झा, प्रद्युम्न कुमार, मनीष कुमार राय, अजय जज़वारे समेत अनेकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया.साथ ही, UFBU ने यह भी जानकारी दी कि 24 एवं 25 मार्च 2025 को अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल की जाएगी .संगठन का मानना है कि इन मांगों के कार्यान्वयन से बैंक क्षेत्र में सुधार एवं कर्मचारियों के हक़ों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी .
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा