देवघर(DEOGHAR): झारखंड में इस साल विधानसभा चुनाव होना है.चुनाव आयोग द्वारा कभी भी अधिसूचना जारी की जा सकती है. ऐसे में सभी दल आधी आबादी को अपने अपने पक्ष में रिझाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में आज सारठ विधायक रणधीर सिंह ने अपने सहरजोरी स्थित आवास पर महिला सम्मेलन का आयोजन कर सभी से राय विचार लिया. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं भाग ली.
क्यों महिलाओं को आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर सभी दलों का है फोकस
आधी आबादी को रिझाने के लिए सभी दल जी तोड़ मेहनत कर रहे है. महिलाओं का योगदान किसी की भी सरकार बनाने में अहम मानी जाती है. एक ओर झारखंड की आधी आबादी को अपने तरफ रिझाने के लिए हेमंत सरकार ने मईया सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रुपये भेजने का काम कर रही है. इस योजना से विपक्षी दलों से खलबली मच गई है. बात भाजपा की करें तो इस योजना पर पार्टी नेताओ द्वारा तरह तरह से सवाल उठा रहे है और चारों तरफ इस योजना को असफल होने की बात कर रहे हैं. महिलाओं के बीच मईया सम्मान योजना काफी चर्चा बना हुआ है.भाजपा को डर है कि महिलाओं का वोट बैंक न खराब हो जाये. ऐसे में भाजपा नेता भी अब महिलाओं के बीच पहुँच रहे है. इसी के तहत देवघर जिला के सारठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रंधीर सिंह ने आज अपने सहरजोरी आवासीय कार्यालय में महिला सम्मेलन आयोजित की. इस कार्यक्रम के जरिये विधायक ने महिलाओं से रायशुमारी की. रंधीर सिंह ने बताया कि महिलाओं का कैसे आर्थिक स्थिति मजबूत हो इसपर सभी महिलाओं से विचार विमर्श किया गया. ताकी आने वाले दिनों में राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही महिलाओं का आर्थिक विकास मजबूत करने में किसी तरह की कोई समस्या न हो और अत्यधिक योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिल सके.
कई योजनाओं को हेमंत सरकार ने कर दिया है बंद-रणधीर
झारखंड के पूर्व मंत्री और वर्तमान सारठ विधायक रंधीर सिंह ने राज्य में अगली भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. इन्होंने वर्तमान सरकार पर महिलाओं की लाभकारी योजनाओं को बंद कर देने का आरोप लगाया है. रंधीर सिंह ने कहा कि महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ लगातार मिलते रहने से उनकी आर्थिक स्थित पूर्ववर्ती भाजपा सरकार काफी अच्छी हो गयी थी लेकिन वर्तमान सरकार ने सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम की है. पूर्व मंत्री ने कहा कि जैसे ही राज्यवासियों के समर्थन से झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी वैसे ही फिर से महिलाओं को आर्थिक मजबूत किया जायेगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा