चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़हाट के ईचाहातु जंगल में नक्सलियों का बिछाया हुआ एक आईईडी बम बलास्ट ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में जगंल में लकड़ी चुनने गए एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नक्सलीयों ने गोईलकेरा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ईचाहातु जगंल में पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत आईईडी बम बिछाया था. इसी बम की चपेट में युवक आ गया.
चाईबासा पुलिस कप्तान ने दी जानकारी
चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर के द्वारा जारी प्रेस रिलिज के अनुसार बताया गया कि गोईलकेरा थाना अन्तर्गत ग्राम मेरालगढ़ा के आस-पास जंगल में एक आईईडी विस्फोट की घटना घटित हुई है. उक्त घटना में ग्राम मेरालगढ़ा के निवासी हरीश चंद्र गोप उम्र लगभग 24 वर्ष की मृत्यु हो गयी. यह सुबह लकड़ी चुनने के कार्य से जंगल की ओर गया था. घटना की सूचना प्राप्त होते ही चाईबासा पुलिस के द्वारा कोबरा 203 BN, सीआरपीएफ 60 BN और झारखण्ड जगुआर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मृत व्यक्ति हरीश चंद्र गोप को ग्रामीणों के सहयोग से घटना स्थल से निकाला गया. इस पूरे घटनाक्रम में चाईबासा पुलिस और सभी सुरक्षाबल इस घटना में इनके मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट करते हैं.
नक्सलियों ने लगाया पोस्टर
उल्लेखनीय है कि गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम आराहासा मार्ग पर माओवादियों ने सड़क जाम करने के लिए रात्रि में एक पेड़ को काट कर पेड़ पर बैनर और पोस्टर लगा दिया. यह स्थान रेंगरबेरा गांव के पास है. साथ ही मुख्य सड़क इचाहत में कुछ तार और बक्सा पड़ा हुआ मिला है. इसमें आईईडी होने की सूचना थी, जो गलत थी. उक्त स्थान इचाहातु कुईड़ा और सोयतबा दोनों शिविरों के बीच में है. इस सूचना पर सुरक्षाबलों के द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों मार्ग से अवरोधक को हटा दिया गया है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा