चाईबासा(CHAIBASA): कोल्हान के जंगलों में सुरक्षा बलों को रोकने के लिए माओवादियों ने पूरे जंगल में IED बिछा कर रखा है. जिससे जवान उन तक पहुंच नहीं पाए. आये दिन IED की चपेट में आने से जवान घायल हो रहे हैं. आज 11 मई को भी गोईलकेरा के जंगलों में अभियान के दौरान IED की चपेट में आने से 2 CRPF के जवान घायल हो गये हैं.
सीआरपीएफ 60 बटालियन और झारखंड पुलिस चला रही थी सर्च अभियान
आपको बताये कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा पंचायत के गीतीलिपि गांव में सीआरपीएफ 60 बटालियन और झारखंड पुलिस मिलकर संयुक्त रुप से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी.इसी दौरान आईईडी बम ब्लास्ट में 2 जवान घायल हो गये.
एयरलिफ्ट कर जवानों को रांची के मेडिका अस्पताल पहुंचाया गया
जिसके बाद घायल दोनो जवानों को गोईलकेरा के जंगल से एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है. रांची के खेलगांव में BSF का हेलीकॉप्टर उतरा. उसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बना कर दोनों को मेडिका अस्पताल पहुंचाया गया
नक्सल विरोधी अभियान के बावजूद नहीं थम रहा आतंक
आपको बता दे कि इसी महीने में ही जंगल में लकड़ी चुनने गए दो बच्चे IED की चपेट में आकर घायल हुए थे. तो वहीं बकरी चराने जंगल गई महिला की इसकी चपेट में आकर मौत हो गई थी. पिछले साल से अबतक करीब एक दर्जन जवान घायल हुए है. मिसिर बेसरा सहित कई बड़े नक्सली कोल्हान के जंगलों में रह रहे है. जिसके खिलाफ लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसकी सीधी मोनेटरिंग पुलिस मुख्यालय से की जा रही है. लेकिन फिर भी ये लोग हाथ नहीं आ रहे है.
