चाईबासा(CHAIBASA): कोल्हान जंगल में एक बार फिर IED ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है कि जिले के नक्सल प्रभावित एरिया तुम्बाहाकत में नक्सलियों ने IED बम बिछा रखा था. इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ के 97 बटालियन के एक जवान घायल हो गए. यह घटना आज सोमवार को कोल्हान जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के दौरान हुई है. जवान चंद्र प्रताप तिवारी को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके रांची भेजा गया है. जहां उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है.
एक हफ्ता पहले भी हुई थी ऐसी घटना
ज्ञात हो की सप्ताह भर पहले सीआरपीएफ के एएसआई भी IED बम की चपेट में आकार घायल हो गए थे. कोल्हान जंगल क्षेत्र में चल रही एंटी नक्सल अभियान के तहत सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बीते 17 जुलाई की सुबह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा से हाथीबुरु जाने वाली सड़क पर एक आईईडी विस्फोट हुआ था. इस घटना में सीआरपीएफ 60 बटालियन के एएसआई देवेंद्र कुमार के घायल हो गये थे.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा