गुमला(GUMLA): झारखंड में नक्सलियों के खात्मे को लेकर सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस अभियान में कई सफलता अब तक हाथ लगी है. बुधवार को पहले लातेहार के जंगल में 15 लाख की इनामी नक्सली को मार गिराया गया. इसके बाद दूसरी सफलता गुमला पुलिस को मिली है. यहां सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में लगाए गए आईडी को बरामद कर लिया गया है, जिससे एक बड़ी घटना टल गई है.
बता दें कि, गुमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला थाना क्षेत्र के आंजन-हिरनाखांड जंगल में जवानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा आईडी का जाल बिछाया गया है. सूचना को सत्यापन करने के बाद कार्रवाई की गई. जिसमें गुमला पुलिस और एसपी की टीम ने संयुक्त विशेष अभियान चलाया. इस सर्च अभियान के दौरान आंजन-हिरनाखांड जंगल में बम होने का सत्यापन किया गया. इस दौरान दो-दो किलोग्राम के पांच जिंदा तीन बम को झारखंड जगुआर की बीडीएस टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया.
लैंडमाइंस को नष्ट करने के बाद सुरक्षा बलों के जवान पूरे जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं. इस मामले में एसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाया गया था. अगर इस पर पैर पड़ता तो घातक परिणाम हो सकता था. इस बम के शिकार ग्रामीण भी हो सकते थे, जो जंगल में अपने पशुओं को चराने के लिए जाते हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई है. साथ ही गुमला पुलिस ने नक्सलियों को चेतावनी दी है कि वह सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर समाज के मुख्य धारा में आ जाए नहीं तो नक्सली विरोधी अभियान में उनका खत्म हो सकता है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह