रांची(RANCHI): झारखंड में ED की कार्रवाई पिछले एक साल से जारी है.अबतक ED की कार्रवाई में एक आईएएस और कई रशुखदार होटवार पहुंच चुके है. इसके अलावा अभी तीन और आईएएस राडार पर है. ED ने रांची के पूर्व DC छवि रंजन के 22 ठिकानों पर एक साथ दबिश बनाया है.यह कार्रवाई रांची, जमशेदपुर, सिमडेगा सहित अन्य कई जगह पर जारी है. ED की एक बड़ी टीम इस पूरी कार्रवाई में शामिल है.
गलत तरीके से किया जमीन रजिस्ट्री
रांची में DC रहते हुए छवि रंजन ने जमीन माफियाओं के साथ मिल कर कई जमीन को गलत तरीके से रजिस्ट्री और मोटेशन किया गया था.इसमें खेल में छवि रंजन के साथ जिले के कई अंचल अधिकारी भी शामिल है.किसी की जमीन किसी और के नाम करने में पूरा एक रैकेट चल रहा था.कहीं शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी.लेकिन अब ED की एंट्री हुई है तो कई दबे राज खुलेंगे.
सेना के अधिकारियों ने Ed को उपलब्ध कराया कागजात
आम जमीन तो छोड़िए रांची में सेना की 4.5एकड़ जमीन की भी हेरा फेरी कर दी गई है.इस मामले में ED मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है. सेना के अधिकारियों की ओर से ED को दस्तावेज उपलब्ध कराया गया है.उसके आधार पर कार्रवाई जारी है.सेना जमीन मामले में पहले ही रांची के रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों से ED पूछताछ कर चुकी है.
कई लोग रडार पर
सेना जमीन मामले में एक बरियातू थाना में मामला दर्ज कराया गया था.इसी केस के जरिए ED जांच कर रह है.इस मामले में अभी जिले के कई अधिकारी भी राडार पर है.क्योंकि रांची में बड़े पैमाने पर जमीन की हेरा फेरी की गई है.इस कार्रवाई में छवि रंजन के अलावा,जमीन कारोबारी और अंचलाधिकारी भी इस मामले में बुरे फस सकते है.छापेमारी सुबह 6 बजे से जारी है.इस दौरान अब तक कई अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगे है.छवि रंजन के पत्नी के सरकारी आवास के अलावा इनकी पत्नी के आवास पर भी छापेमारी जारी है.
जमशेदपुर में नहीं है कोई मजूद
जमशेदपुर के कदमा स्थित उनके माता-पिता की आवाज के आवास पर ईडी की दबिश जारी है, एक साथ 22 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है, आपको बता दें पूर्व डीसी छवि रंजन जमीन के हेराफेरी में उनका नाम प्रकाश में आया है इसके बाद ईडी की टीम छापेमारी कर रही है तमाम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन