रांची(RANCHI): आईएएस छवि रंजन की मुश्किलें बाद गई हैं. रांची की स्पेशल PMLA कोर्ट ने IAS छवि रंजन को जमीन घोटाला मामले में 6 दिनों के लिए ED की हिरासत में भेज दिया है. बता दें शुक्रवार को ED ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन बीते दिन कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया था. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोबारा पेशी के बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.
जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी छवि रंजन को शुक्रवार को ED की विशेष अदालत में पेश किया गया था. पेशी के बाद ईडी की ओर से छवि को 10 दिनों की रिमांड की मांग की गई. लेकिन कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया था जिसके बाद उन्हें शुक्रवार की रात होटवार जेल में बिताना पड़ा. छवि रंजन को गुरुवार को जमीन घोटाला मामले में ED ने गिरफ्तार किया था.
बता दे कि ईडी अभी कई कड़ी जोड़ना है. इसे देखते हुए अब रिमांड पर लेकर एक कड़ी पूछताछ की जाएगी. इस पूछताछ में कई लोगों के नाम और नए खुलासे सामने आएंगे. जिस तरह से जमीन की हेरा फेरी रांची में की गई है. इसमें एक बड़ा सिंडिकेट काम कर रहा था. अब इस पूरे खेल में पर्दे के पीछे से जो लोग शामिल है. उनका नकाब भी उतारने की कोशिश में है.मालूम को की गुरुवार देर रात ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद आईएएस छवि रंजन को गिरफ्तार किया था.पूछताछ के दौरान अधिकतर सवालों में छवि स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए थे.इसके बाद इनको गिरफ्तार कर लिया गया था.