DUMKA(दुमका): गोड्डा जिला के महागामा विधानसभा सीट से 2019 के विधानसभा चुनाव में पहली बार कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने वाली दीपिका पांडेय सिंह चुनाव जीत कर विधायक बनी और 2024 के मध्य आते आते राज्य की कृषि मंत्री बन गयी. वहीं वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी आलाकमान ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए टिकट देकर चुनावी समर में उतारा है. एनएसयूआई से राजनीति की शुरूवार करने वाली दीपिका पांडेय सिंह को राजनीति विरासत में मिली है. उनके ससुर अवध बिहारी सिंह महागामा विधानसभा सीट से 4 टर्म विधायक रहने के साथ संयुक्त बिहार में मंत्री भी रहे. यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति करने वाली दीपिका को आलाकमान ने 2013-14 में जिला अध्यक्ष बनाकर गोड्डा भेजा. गोड्डा जिला में कभी कांग्रेस की तूती बोलती थी, लेकिन समय के साथ साथ संगठन कमजोर होता गय. अपने जुझारू तेवर के साथ दीपिका ने जिलाध्यक्ष बनने के बाद संगठन को मजबूत किया और चुनाव जीत कर विधायक से मंत्री तक का सफर तय किया.
5 वर्षो के कार्यकाल में जनता के हित में क्षेत्र में कई कार्य किए गए
अब जब एक बार फिर दीपिका पांडेय सिंह पार्टी प्रत्याशी बनकर चुनाव मैदान में है, तो उनसे बात की The News Post ने तमाम सवालों का बेबाकी से जबाब देते हुए दीपिका ने कहा कि अपने 5 वर्षो के कार्यकाल में जनता के हित में क्षेत्र में कई कार्य किए गए. शिक्षा, स्वास्थय, शिक्षा, सड़क, पेयजल, सिंचाई जैसे कार्यो पर फोकस रहा. उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत से कार्य करना बाकि है.
रिपोर्ट: पंचम झा