पलामू(PALAMU): झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार कुछ घंटो में खत्म हो जायेगा. इससे पहले भाजपा ने चुनाव में ताकत झोक दिया है. हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर कमलेश सिंह के पक्ष में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया. इस दौरान योगी ने हुसैनाबाद के नाम को राम नगर करने की घोषणा कर दी है. साथ ही दावा किया है कि राज्य में भाजपा सरकार और हुसैनाबाद से कमलेश सिंह के जीतने पर होगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि झारखंड विधानसभा के हुसैनाबाद सीट से दशिशनाथ की भूमि को नमन करता हूं. योगी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिरसा मुंडा की भूमि को हेमंत सोरेन ने बदनाम करने का काम किया है. झारखंड के संथाल परगना में आदिवासियों की आबादी घट गई है. इस राज्य में माटी, रोटी और बेटी कुछ भी सुरक्षित नहीं है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने हुसैनाबाद के नाम को राम नगर करने पर हुंकार भरी है.
योगी ने कहा कि झारखंड के हुसैनाबाद में कमलेश सिंह ने सैकड़ों मंदिर बनवाया है. मंदिर इतना है जितना अयोध्या में है ऐसे में अब नाम राम नगर होने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि वोट बैंक के खातिर एक समुदाय को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य में माफिया सुरक्षित है और आम व्यक्ति असुरक्षित है. राज्य में बेटियों को टारगेट किया जा रहा है लेकिन माफिया को संरक्षण दिया गया है. अब बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाया तो अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने को तैयार बैठा रहेगा.
उन्होंने कहा कि, उत्तरप्रदेश में भी माफिया पनप रहे थे. लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी तो राज्य में माफिया मिट्टी में मिल गए. जहन्नुम में भेजने का काम सरकार ने किया है. जन्नत तो वैसे उन्हें नसीब नहीं हुई. अब झारखंड में भाजपा की सरकार बनाइये और राज्य में बेटी रोटी और माटी को सुरक्षित रखा जायेगा.