धनबाद(DHANBAD):सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर बिजली ऑफिस के समीप मंगलवार को पति-पत्नी और एक युवक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बीच सड़क एक महिला द्वारा युवक की पिटाई किए जाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाना पुलिस को दी.सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया.
पढ़े महिला ने क्या कहा
महिला ने बताया कि युवक उसे आपत्तिजनक स्थान पर ले जाने की बात कह रहा था और बाद में उसे ब्लैकमेल करने लगा, जिससे आक्रोशित होकर उसने युवक का विरोध किया.वहीं युवक ने महिला के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि दोनों के बीच आपसी सहमति से बातचीत और मिलना-जुलना हुआ था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल सदर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई है और दोनों पक्षों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
