रांची(RANCHI): भाजपा पूरी तरह से 2024 लोकसभा की तैयारी में लगी है. पूरे राज्य में हर दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसी कड़ी अब संगठन को और भी मजबूत करने में नेता औऱ मंत्री लग गए है. संगठन मजबूती को धार देते हुए सैकड़ो लोगों का आज भाजपा की सदस्यता दिलाई है. इसमें पूर्व IPS राजीव रंजन सिंह के अलावा कई रिटायर्ड पुलिस कर्मी और अधिवक्ता ने भाजपा का दामन थामा है.
संगठन को मिलेगी मजबूती
प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि आईएस राजीव रंजन के भाजपा में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी.यह पार्टी देश और राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है,पार्टी गंगा की तरह साफ है. संगठन में शामिल होने से पहले ही सभी ने एक लक्ष्य तय कर लिया है. वह लक्ष्य गरीब पिछड़ों और दलित लोगों की सेवा का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि सभी भारत माता के सपूत है, भाजपा के लोगों के लिए राजनीति जनता के सेवा का उद्देश्य है. उन्होंने सभी नए सदस्यों को कहा कि संगठन को धार देने के लिए अभी लोग काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 में एक संकल्प लिया था कि भारत को एक भारत और श्रेष्ठ भारत बनाएंगे, जहां सभी लोगों को एक समान अधिकार मिल सके. कांग्रेस के शासनकाल में देश कमज़ोर हुआ करता था दुनिया में वह सम्मान भारत को नहीं मिलता था. लेकिन अब देश दुनिया में भारत का नाम हो रहा है. अगर देश के प्रधानमंत्री मोदी नहीं बनते तो देश का क्या हाल होता. यह सोच के भी डर लगता है.
देश की सेवा करने के बाद अब करूगा जनता की सेवा
पूर्व IPS राजीव रंजन सिंह ने कहा कि देश की सेवा करने के बाद अब जनता की सेवा के लिए राजनीति में कदम रखा है.उन्होंने कहा कि देश में भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि वह IPS रहते हुए झारखंड समेत कई राज्यों में सेवा दे चुके है. अब अपने माटी का कर्ज चुकाने के लिए जनता के बीच जाएंगे. आज देश के प्रधानमंत्री देश ही नहीं दुनिया में नाम उचा हो रहा है.
रिपोर्ट. समिर हुसैन