पलामू (PALAMU): हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. हड़ही नदी पंपू कुआं के पास से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ स्थानीय लड़के नदी में मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान उनकी नज़र पानी में तैर रहे एक झोले पर पड़ी. संदेह होने पर उन्होंने झोले को बाहर निकाला और खोलकर देखा तो उसके अंदर एक नवजात शिशु का शव था. यह दृश्य देखकर लड़के और आसपास के लोग स्तब्ध रह गए. इसके बाद उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी के निर्देश पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर अंचल अधिकारी पंकज कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और पूरी स्थिति की जानकारी ली.
पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि बच्चा किसका था और उसे नदी में किसने और क्यों फेंक दिया. फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.
