पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में खेल को प्रोत्साहित करने को लेकर टीम सूर्या के बैनर तले हुसैनाबाद में पहली बार एचपीएल का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की बोली लगाकर स्थानीय लोगों ने खरीदा है. आईपीएल की तरह लोकल स्तर पर यह आयोजन एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता युवा नेता सूर्या सिंह ने किया है. एचपीएल के आयोजन से युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. टीम सूर्या के बैनर तले सूर्या सिंह ने पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट की शुरुआत अनुमंडल मैदान से की है. यह आगे भी जारी रहेगा.
एचपीएल का समापन 12 दिसंबर को होगा
उद्घाटन के मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि सूर्या सिंह ने हुसैनाबाद के गुलबाग स्टेडियम में एचपीएल की शुरुआत कर युवाओं और खेल प्रेमियों में नई ऊर्जा का संचरण कर दिया है. गांव गांव में युवा खेल के प्रति उत्साहित हैं. एचपीएल का समापन 12 दिसंबर को होगा. समापन के मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह, युवा नेता सूर्या सिंह समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल होंगे.
आयोजन पलामू प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक
एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने कहा कि इस तरह का आयोजन पलामू प्रमंडल के लिए ऐतिहासिक है. इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आएगा. उन्होंने आयोजन के लिए टीम सूर्या की सराहना की. उन्होंने कहा कि टीम सूर्या के बैनर तले हुसैनाबाद में एचपीएल का आयोजन अपने आप में अनोखा है. इससे युवाओं ने खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा.
डाल्टनगंज दबंग की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया
उद्घाटन मैच अंशु अग्रवाल की टीम हैदरनगर ब्लास्टर और रामजी पासवान की टीम डाल्टनगंज दबंग के बीच खेला गया. डाल्टनगंज दबंग की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया. हैदरनगर ब्लास्टर्स ने सभी विकेट खो कर 140 रनों के लक्ष्य डालटनगंज दबंग को दिया है, जिसका पीछा करते हुए डालटनगंज दबंग ने 7 विकेट पर 16 ओवर में 107 रन बना लिए थे. इस टूर्नामेंट का आयोजन करता एस एम रजा, दानिस,असगर खान,दसरथ झा,रामजी पासवान,अफजल हुसैन,अनवर खान,अमित कुमार, जिसान हसन,क्वाल,मिंटू,अनिल, ने सफल बनाने में अहम भूमिका निभाया.
रिपोर्ट: जफर हुसैन, पलामू