धनबाद(DHANBAD): पिता थे कोयलाकर्मी और बेटा बन गया राम और कृष्ण का अवतार. अपने को कहने लगा ओंकार बाबा और देने लगा अनुयायियों को आशीर्वाद. महिलाएं भी उस पर यौन शोषण का आरोप लगाती रहीं. इसकी पुष्टि पूर्व विधायक अरूप चटर्जी सहित निरसा के लोग भी करते है. ऐसा कर कोयलाकर्मी का बेटा यानी तथाकथित ओंकार बाबा धनबाद की मिट्टी को कलंकित किया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में थू-थू हो रही है. उसके भक्त भी संकट में फंसे गए थे. उसके आश्रम में बुधवार को सैकड़ों अनुयायी घंटों फंसे रहें. पुलिस की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.
पर्चा बटना अभी शुरू ही हुआ था कि मच गया बवाल
हुआ कुछ ऐसा कि बुधवार को ठीक दोपहर बाद नोएडा की एक युवती के साथ आए दो लड़के कथित ओंकार बाबा के आश्रम के बाहर पर्चा बांटने लगे. पर्चा में बाबा के खिलाफ कई गंभीर आरोप थे. इसकी सूचना मिलते ही बाबा के अंगरक्षक लड़की और युवकों पर टूट पड़े. दोनों युवकों की पिटाई की गई. इसकी जानकारी जब गांव वालों को हुई तो गांव वालों ने युवती के पक्ष में मोर्चा संभाल लिया. उसके बाद दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैली और भारी भीड़ आश्रम के बाहर जुट गई. निरसा के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता व पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी पहुंचे. निरसा पुलिस ने भी मोर्चाबंदी कर रखी थी. पीड़ित युवती ने विधायक, पूर्व विधायक और थाना प्रभारी के समक्ष पूरी कहानी बताई. लेकिन, लोक लाज के भय से प्राथमिकी करने से इनकार कर दिया. उसके साथ आए दो लड़कों ने उन पर हुए हमले को लेकर निरसा थाना में लिखित शिकायत की है.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद