रांची(RANCHI): कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर झामुमो उत्साहित है. इस जीत पर झारखंड में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज है. एक ओर कर्नाटक चुनाव तो दूसरी ओर झामुमो नेता सुप्रियो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर भाजपा के युवा मोर्चा के नेता पर केस दर्ज किया गया. दोनों मुद्दों को लेकर झामुमो भाजपा पर हमलावर है. कर्नाटक जीत पर झामुमो ने नफरत की दुकान बंद होने का दावा किया. साथ ही वायरल वीडियो पर भाजपा के नेताओं से जवाब मांगा है.
वीडियो को एडिट कर भाजपा के लोगों ने किया वायरल
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि किस तरह से नफरत लेकर भाजपा के नेता घूम रहे है. किस तरह से नफरत फैलाने का एक प्रशिक्षण बाबूलाल, रघुवर दास और दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को दिया है.इसी नफरत को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता एक वीडियो जारी कर नफरत फैला रही है. उन्होंने बताया कि उनकी तबियत कुछ दिन पूर्व खराब थी, वह वैद्य के पास इलाज कराने गए थे तो वहां वैद्य ने एक वीडियो अपने प्रोमोशन के लिए बनाया था.लेकिन उस वीडियो को एडिट कर भाजपा के लोगों ने वायरल किया है. इससे इनकी मानशिकता साफ जाहिर होती है. उन्होंने कहा कि केस दर्ज होने के बाद उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. लेकिन अब पुलिस जांच में स्पष्ट हो जाएगा की कैसे और कौन कौन से भाजपा के लोग काम करते है. इस वायरल वीडियो पर बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास और दीपक प्रकाश से इस मामले में जवाब मांगा है.
चुनाव में नफरत फैला रहे भाजपा- सुप्रियो भट्टाचार्य
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कर्नाटक चुनाव पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां चुनाव में नफरत फैला रहे थे.लेकिन वहां की जनता ने उनको माकूल जवाब दे दिया है. कब तक भाजपा की राजनीति होटल राम के भरोशे चलेगा.उन्होंने कहा कि आंतक वाद जैसे संगठन जो उद्दंडता फैलता है वैसे संगठन के नाम पर कबतक वोट मिलेगा. कर्नाटक चुनाव के पहले राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू किया था. इस यात्रा के बदले जनता ने उन्हें सौगात दिया है. भारत एक मजबूत लोकतंत्र है यहां के नफरत करने वालो से ज्यादा मोहब्बत फैलाने वाले है.उन्होंने कर्नाटक की जनता को सर झुका कर शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शब्दों में कहे तो देश में नफरत की दुकान बंद होकर अब गली गली में मोहब्बत की दुकान खुल गई है. अब जल्द ही देश से भाजपा का पतन होगा.उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने EVM के जरिए 60 सीट लेकर आई है.भाजपा बिना EVM के 02 से 03 सीट पर सीमित हो जाएगी.
रिपोर्ट:समीर हुसैन