☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

झारखंड में कितने पढ़े-लिखे हैं भाजपा के उम्मीदवार, जानिए उनकी शैक्षणिक योग्यता का हाल

झारखंड में कितने पढ़े-लिखे हैं भाजपा के उम्मीदवार, जानिए उनकी शैक्षणिक योग्यता का हाल

रांची (TNP Desk) : लोकसभा चुनाव 2024 के रण में बीजेपी सहित अन्य पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. चुनाव के मैदान में विभिन्न पार्टी के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं. झारखंड की बात करें तो यहां 14 सीटों पर एनडीए ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं इंडिया गठबंधन ने भी नौ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. शेष पांच सीटों पर घोषणा होना बांकी है. विभिन्न दलों के उम्मीदवार में चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं. ऐसे में आपको ये जानना जरूरी हो गया है चुनाव के मैदान में जो प्रत्याशी उतरे हैं, वो कितने पढ़े-लिखे हैं. क्योंकि देश के विकास में शिक्षा का अहम रोल होता है और आम जनता के साथ-साथ इनकी भी भूमिका अहम होती है. आज हम जानते हैं एनडीए प्रत्याशी के बारे में कि उन्होंने कितनी पढ़ाई की है. 

अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से सांसद हैं. वो केंद्र में शिक्षा राज्य मंत्री हैं. इस बार फिर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन के बाद राजनीति में कदम रखा. 54 साल की अन्नपूर्णा देवी अपने सामाजिक कार्यों और व्यापारिक क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी से सांसद हैं. इस बार भाजपा ने फिर से खूंटी से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने इग्नू से पीजी डिप्लोमा किया है. सामाजिक विज्ञान में स्नातक करने वाले अर्जुन मुंडा को पारिवारिक परिस्थितियों के कारण खुद को शिक्षित करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. जमशेदपुर से दो बार से सांसद रहे विद्युत वरन महतो को बीजेपी ने तीसरी बार फिर से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने आईएससी, टाटा कॉलेज चाईबासा से शिक्षा ग्रहण की है. जमशेदपुर सांसद ने 12वीं तक पढ़ाई की है. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने रामगढ़ महाविद्यालय से बीकॉम की डिग्री ली है. 2019 में पहली बार गिरिडीह से सांसद बने थे. इस बार फिर आजसू के टिकट पर गिरिडीह से चुनाव मैदान में हैं. पश्चिमी सिंहभूम से भाजपा उम्मीदवार गीता कोड़ा पढ़ी लिखी नेता हैं. उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है. पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद बनीं थी. इस बार कांग्रेस से नाता तोड़ी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. 

मनीष जायसवाल हजारीबाग सदर से विधायक हैं. भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में पहली बार टिकट देकर हजारीबाग से मैदान में उतारा है. उन्होंने हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेज से इतिहास में स्नातक किया है. गोड्डा से तीन बार जीत की हैट्रिक लगा चुके सांसद निशिकांत दुबे ने भागलपुर में स्कूली शिक्षा पूरी की. मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर से स्नातक करने के बाद उन्होंने फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली से एमबीए की डिग्री हासिल की. उन्हें डॉक्टर की उपाधि भी मिली है. पार्टी ने एक बार फिर से गोड्डा से उम्मीदवार बनाया है. 

बीजेपी ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इस बार बाघमारा से तीन बार के विधायक ढुल्लू महतो को प्रत्याशी बनाया है. वो एक मजदूर नेता के रूप में जाने जाते हैं. उनका जीवन काफी संघर्ष में बीता. उन्होंने अपनी पढ़ाई 12वीं तक की है. रांची सांसद संजय सेठ ने स्नातक तक की पढ़ाई की है. 2019 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर रांची लोकसभा क्षेत्र से संसद पहुंचे थे. इस बार फिर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. बीजेपी ने इस बार लोहरदगा सीट से समीर उरांव को उम्मीदवार बनाया है. वे राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. पार्टी ने इस तीन बार के सांसद रहे सुदर्शन भगत का टिकट काटकर समीर उरांव को दिया. उन्होंने रांची के मारवाड़ी कॉलेज से 12वीं तक पढ़ाई की है. वे बीजेपी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. दिशोम गुरु की बड़ी बहू और स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन इस बार परिवार और झामुमो से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं. बीजेपी ने सीता सोरेन को दुमका लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. इससे पहले पार्टी ने सुनील सोरेन के नाम का एलान किया था, लेकिन सीता के आने के बाद पार्टी ने सुनील का टिकट काटकर उन्हें दे दिया. उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है. राजमहल से भाजपा ने इस बार ताला मरांडी को उम्मीदवार बनाया है. दो बार विधायक रह चुके ताला मरांडी ने मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर से बी. कॉम की पढ़ाई की है. उन्होंने समाज के विकास में कई काम किये. झारखंड के पूर्व डीजीपी बीडी राम पलामू लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं. इस बार फिर भाजपा ने उन्हें पलामू से प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने पढ़ाई स्नातक तक की है.

Published at:16 Apr 2024 06:05 PM (IST)
Tags:How educated are the BJP candidates in JharkhandBJP candidates in Jharkhand educational qualificationslok sabha election 2024lok sabha electionlok sabha elections 20242024 lok sabha electionlok sabha electionslok sabha election 2024 livelok sabha election 2024 opinion poll2024 lok sabha electionslok sabha election datesloksabha election 2024lok sabha election 2024 public opinionelection 2024jharkhand newslok sabha elections 2024 updatelok sabha seats in jharkhandlok sabhalok sabha election newsjharkhand politicsSanjay sethNishikant dubeBJPSita soren
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.