धनबाद (DHANBAD) : धनबाद पुलिस ने एक बार फिर वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के "स्लीपर सेलो" के दुबई कनेक्शन को बेपर्द किया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वासेपुर का प्रिंस खान अब केवल धनबाद ही नहीं, बल्कि जमशेदपुर, रांची के कारोबारियों को भी धमका रहा है. धनबाद पुलिस ने जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन हत्याकांड में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक का नाम बमकर चौधरी है और दूसरे का नाम दीपक वर्मा. दीपक वर्मा झरिया के किसी कोयला कारोबारी के यहां काम करता था. उसका काम था कि वह बड़े कारोबारियों का फोन नंबर प्रिंस खान को उपलब्ध कराये.
अपने मालिक का नंबर भी देकर मंगवाई थी रंगदारी
यहां तक की अपने मालिक का मोबाइल नंबर भी देकर रंगदारी की मांग करवाई थी. डीएसपी (ला एंड आर्डर) नौशाद आलम ने शनिवार को बताया कि पांडरपाला के जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या में गिरफ्तार खरसावां के बमकर चौधरी की निशानदेही पर दीपक वर्मा को पकड़ा गया. वह मूल रूप से सरायढेला का रहने वाला है, लेकिन वह फिलहाल जोड़ापोखर के मछली मार्केट के शालीमार में रह रहा है. दीपक वर्मा जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या में भी भूमिका निभाई थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि प्रिंस खान के करीबी किशन खान ने दीपक वर्मा को गैंग से जोड़ा था. उसने ही उसका संपर्क प्रिंस खान से कराया था.
दीपक वर्मा से मिले फ़ोन नंबर से प्रिंस खान मांग चुका है रंगदारी
दीपक वर्मा ने झरिया और जमाडोबा के दो कारोबारी का नंबर प्रिंस खान को दिया था. प्रिंस खान ने एक से 50 लाख और दूसरे से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी की कुछ रकम दीपक वर्मा ने वसूली भी थी और उसे प्रिंस के पास दुबई भिजवाया था. पुलिस की जांच में यह भी बात सामने आई है कि दीपक वर्मा प्रिंस खान का खास है और वह धनबाद के कारोबारी का फोन नंबर देने के साथ ही रंगदारी की राशि वसूल कर दुबई पहुंचाने का काम करता था. बता दे कि धनबाद पुलिस गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए है. अभी हाल ही में वासेपुर पांडरपाला के कई इलाकों में एक साथ पुलिस ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में पुलिस को जमीन के कई एग्रीमेंट और दस्तावेज बरामद हुए थे. प्रिंस खान गैंग पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही थी.
धनबाद पुलिस प्रिंस खान के स्लीपर सेल को एक-एक कर चिन्हित कर रही है
अब धनबाद पुलिस प्रिंस खान के स्लीपर सेल को एक-एक कर चिन्हित कर रही है और कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में दीपक वर्मा के रूप में प्रिंस खान के एक स्लीपर सेल की गिरफ्तारी हुई है. इसके पहले भी अरेस्टिंग हो चुकी है. अपराधियों से पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या के लिए आठ लाख की सुपारी दी गई थी. शहाबुद्दीन हत्याकांड के एक अन्य आरोपित रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा को धनबाद पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. उसकी रिमांड अवधि शनिवार को पूरी हो गई. पु लिस के अनुसार रबीउल ने शहाबुद्दीन हत्याकांड की प्लानिंग के बारे में जानकारी दी है. उससे हत्याकांड से जुड़ी कई कड़ियों पर भी पूछताछ की गई. इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ कि रबीउल के खिलाफ झारखंड के अलग-अलग जिलों के साथ-साथ ओडिशा में भी प्राथमिकी दर्ज है. रबीउल को भी जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
.jpeg)