धनबाद (DHANBAD) : बीसीसीएल ब्लॉक 2 के कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर मल्लिक क्लर्क से प्रमोशन देने के नाम पर 7000 हजार ले रहे थे कि तभी सीबीआई के चंगुल में फंस गए. वह लिपिक सत्येंद्र सिन्हा से घूस की रकम ले रहे थे. कार्मिक प्रबंधक ने प्रमोशन और ट्रांसफर की फाइल निपटाने के लिए पैसे मांगे थे. बुधवार दोपहर बाद सीबीआई की 12 सदस्य टीम ने उन्हें धर दबोचा.
लैपटॉप भी जब्त
इधर आरोपी कोयला अधिकारी के पैतृक निवास उड़ीसा के पारादीप सहित उनके अंगार पथरा स्थित निवास पर भी छापेमारी की गई है. मल्लिक के पास मिले लैपटॉप को भी जब्त कर लिया गया है. सीबीआई की टीम ने कार्यालय से प्रमोशन और आवास आवंटन से जुड़ी फाइलों को जब्त कर लिया है. जब सीबीआई ने रत्नाकर मल्लिक को पकड़ा,तब वह ऑफिस में मजदूरों की प्रमोशन की फाइल निपटा रहे थे. सीबीआई की टीम तो सुबह से ही कार्यालय के अगल-बगल पहुंच गई थी लेकिन सही समय का इंतजार कर रही थी और मौका मिलते ही 7000 हजार लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. उनसे लंबी पूछताछ की गई,फिर अरेस्ट कर लिया गया.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद